पौड़ी। पर्वतीय क्षेत्रों मे गुलदार के जानलेवा हमले रुकने का नाम नही ले रहे है। आज दोपहर पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में गुलदार ने हमला कर एक महिला की जान ले ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में निवासी गिन्नी देवी गुरुवार शाम को घर से लगभग 300 मीटर दूर खेतों की ओर घास काटने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार महिला को घसीटते ले गया। आसपास महिलाओं के द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार ने महिला को छोड़ा। गहरे जख्म के चलते गिन्नी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुलदार ने इतना तेजी से हमला किया कि महिला को बचने तक का कोई मौका नहीं मिला। गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
भालू के हमले भी बने हैं चिंता का कारण
पौड़ी जिले में भालुओं का आतंक बना हुआ है। बीती 17 नवंबर को भी भालू ने बीरोंखाल ब्लॉक के जिवई गांव में एक महिला को हमला कर दिया। हमले में महिला के चेहरे पर गहरे घाव हो गए। भालू के हमले के कई मामले इस दौरान सामने आये है। लोग जंगल तो दूर अब खेतों में भी जाने से डर रहे हैं। वहीं स्कूलों मे छात्रों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।