देहरादून। आईएसबीटी देहरादून मे एक बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने उस समय बुजुर्ग को टक्कर मारकर कुचला, जब वह गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए बाहर निकल रही थी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौक के पास आज सुबह चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आईएसबीटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम भेजा है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत और बस को कब्जे में लिया।
बताया जाता है कि 67 वर्षीय स्वराज सिंह चौहान निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी आज सुबह आईएसबीटी पर सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान आईएसबीटी के अंदर से चंडीगढ़ रोडवेज की बस चंडीगढ़ जाने के लिए निकल रही थी, तभी टक्कर लगने से बुजुर्ग आगे के टायर के नीचे आ गया। आईएसबीटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों द्वारा अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।