युवक की हत्या से बबाल, परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर किया जाम

ऋषिकेश। ऋषिकेश के मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के ठेके के बाहर हुई युवक की हत्या के मामले मे परिजनों ने शव को बद्रीनाथ हाईवे पर रखकर जाम लगाया और हंगामा किया। लोगों ने शराब की दुकान को फितूर की जड़ बताया और प्रशासन तथा सरकार पर ग़ंभीर आरोप लगाए।

गौरतलंब है कि शनिवार देर रात खारा स्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के पास देर रात करीब 10:00 बजे शीशम झड़ी के एक युवक अक्षय ठाकुर और डॉगी पट्टी मटियाल गांव निवासी राजेंद्र कंडारी के बीच देर रात अंग्रेजी शराब के ठेका के सामने विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा की अक्षय ठाकुर ने अजेंद्र कंडारी पर धारदार हथियार से 10 से 15 वार कर दिए। इस हमले से युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया।आरोपी को थाना मुनि की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में भेज दिया है।

वहीं, सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बदरीनाथ राजमार्ग स्थित खारा स्रोत पर जाम लगा दिया। अंग्रेजी शराब के पास हुई इस घटना से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया। लोक राय वार्ड सुबह अंग्रेजी शराब के सामने एकत्रित हो गए इस दौरान लोगों ने शराब का ठेका बंद करने की मांग की। परिजन राजमार्ग पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान ने भी अंग्रेजी शराब के आसपास संचालित ठेली खोखों को हटाने के निर्देश दिए। मौके पर थाना मुनि की रेती पुलिस मौजूद रही, लेकिन परिजन नहीं माने। इस दौरान लोगों की पुलिस से भी तीखी झड़प हुई।

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक ओमगोपाल ने हत्या के लिए पुलिस-प्रशासन पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन लोगों की मांग के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने से लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया।प्रदर्शनकारियों ने सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीर्थनगरी में शराब परोसने पर पाबंदी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नही हो रहा। लोग इस ठेके को हटाने की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं।

उधर, मौके पर पहुंची थाना मुनि की रेती पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक अजेंद्र कंडारी नगर पंचायत तपोवन और नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबों और आसपास क्षेत्रों में मीट सप्लाई करता था। 25 अक्तूबर की देर रात मृतक खारास्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के आसपास संचालित खोखों और ठेलियों से पैसे लेने के लिए पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *