नजीबाबाद। बिजनौर के नहटौर क्षेत्र से लापता हुई युवती को गुलदार द्वारा खींचे जाने का शोर उस समय थम गया जब युवती देहरादून से बरामद हो गयी। युवती को पुलिस ने देहरादून से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि नहटौर के राजपुर नन्हेड़ा गांव की युवती अपने परिवार के साथ जंगल गई थी। शौच के लिए वह खेत में चली गई। कुछ देर बाद उसकी मां और बहन ने गुलदार द्वारा उठा ले जाने का शोर मचा दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने गन्ने के खेत और आसपास के जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। युवती के गुलदार द्वारा उठा ले जाने की अफवाह के बाद पुलिस और वन विभाग ने सघन तलाशी अभियान चलाया था।
शाम को युवती ने अपने भाई के मोबाइल नंबर पर देहरादून से फोन कर बताया कि वह वहीं है। पुलिस ने देहरादून से उसे बरामद किया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से देहरादून गई थी और अब अपनी इच्छा से लौट आई है। पुलिस ने सकुशल मिली युवती को उसके परिवार को सौंप दिया।