देहरादून। केदारनाथ गर्भ गृह को स्वर्णमंडित करने के मामले मे भाजपा कांग्रेस के बीच मचा घमासान रुकने का नाम नही ले रहा है। मामले मे मुखर रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक बीकेटीसी अध्यक्ष को घेरते रहे हैं। हाल मे हुई तकरार के बाद अब बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा चलाने की बात कही है। अजेंद्र ने कहा कि गणेश गोदियाल बौखलाहट में सुनियोजित षडयंत्र के तहत लगातार श्री केदारनाथ धाम के गर्भगृह गृह को स्वर्ण मंडित कराने वाले प्रकरण में तथ्यहीन आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पूर्व मे कई बार इस प्रकरण से संबंधित सभी तथ्य व दस्तावेज सार्वजनिक किए जा चुके हैं।
अजय ने कहा कि गणेश गोदियाल अपने स्तर से आज तक कोई तथ्य अथवा प्रमाण सार्वजनिक नहीं किया गया। केवल सनसनी फैलाने और चर्चाओं में बने रहने के लिए वे समय- समय पर भ्रामक, तथ्यहीन और अजेंद्र अजय की व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने चुनौती दी है कि यदि उनके पास कोई तथ्य हैं तो किसी सक्षम स्तर पर लिखित शिकायत करें अथवा उच्च न्यायालय अथवा उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर करें। अजय ने कहा कि गोदियाल द्वारा 06 अक्टूबर, 2024 को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन पर कई व्यक्तिगत आरोप लगाए गए और उन्हें चुनौती दी है कि वे अगर निर्दोष हैं तो विरोधियों क विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करे।
अजय ने कहा कि उन्होंने गोदियाल की चुनौती स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया है।