प्रभावित क्षेत्रों मे एयर लिफ्ट कर बंटा राशन, 168 लोग होटल मे शिफ्ट – News Debate

प्रभावित क्षेत्रों मे एयर लिफ्ट कर बंटा राशन, 168 लोग होटल मे शिफ्ट

कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यूज, सेरागांव 32 लोगों को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट 

नागल हटनाला में प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि चैक वितरित

देहरादून। आपदा के दूसरे दिन पीड़ितों तक मदद पहुंचाने मे जुटे जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में ठहराए गए लोगों को नजदीकी सुरक्षित स्थानों होटल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी निरंतर आपदा बचाव कार्यों की माॅनिरिटरिंग कर रहे हैं। विभागों से समन्वय करते हुए जिले में राहत कार्य संचालित करा रहे हैं। जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र मजाड़ कार्लीगाड में सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन जारी है।

उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नागल हटनाला में प्राइमरी स्कूल में ठहराए गए आपदा प्रभावित 60 लोगों को होटल हिमालयन व्यू में शिफ्ट कर दिया गया है। कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यू, सेरागांव 32 को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश पर कि प्रभावितों को सुरक्षित एंव गुणवत्तायुक्त सफाई व्यवस्था वाली जगह पर शिफ्ट किया जाएगा तथा प्रत्येक प्रभावित का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करते हुए 5 होटल वाईब्स लाईन, आईसबर्ग, हेली रिसोर्ट एण्ड रेस्टोरेंट, होटल हिल व्यू, पर्ल इन अधिग्रहित करते हुए 10 कार्मिकों को भी तैनात किया गया है, तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है प्रभावितों की सुविधा हेतु प्रत्येक होटल में 2-2 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में राशन एयरलिफ्ट किया है। जिला प्रशासन आपदा के दृष्टिगत मुस्तैद है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने प्रभावित गांव जिनका सम्पर्क टूट गया है ऐसे गावों में राशन एयरलिफ्ट किया है। गांव का कट संपर्क कटने से लगभग 60 परिवारों पर संकट आ गया था। जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल, आटा, नमक,चीनी बिस्कुट, भूने चने आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है को प्रभावित गावों में एयरलिफ्ट कर पंहुचाया गया है।

मलवे मे दबे जन- पशु की तलाश

सहस्रधारा-कार्लीगाड सडक कई जगहो पर क्षतिग्रस्त होने बावजूद युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने त्वरित कारवाई करते हुए मजयाडी तोक में दैवीय आपदा से मलबे में दबे जन एवं पशु की तलाश के लिए जेसीबी मौके पर पहुंचा दिया है। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *