उत्तरकाशी। उत्तराखंड मे चल रही आफत की बारिश से जगह जगह तबाही की सूचना आ रही है। उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने से कई मकान जमींदोज हो गए और लोग दब गए हैं। सूचना मिलते ही सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर पहुँच गयी है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
धराली क्षेत्र मंगलवार सुबह बुरी तरह दहल उठा, जब खीरगंगा नदी में बादल फटने के बाद अचानक भीषण बाढ़ आ गई। तेज़ बहाव ने धराली बाज़ार में तबाही मचा दी। दुकानें, वाहन, होटल और स्थानीय ढांचे पानी और मलबे में बह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाढ़ का मंजर इतना भयावह था कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा इलाका जलप्रलय की चपेट में आ गया। बाढ़ अपने साथ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी लेकर आई, जो सीधे बाजार और घरों में घुस गया। कई होटलों और दुकानों में पानी भर गया और कई पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
धराली विश्व प्रसिद्ध हर्षिल से पांच किमी पहले एक छोटा कस्बा है। बाढ़ के भारी सैलाब में कई मकान व होटल तिनके की तरह उड़ गए।
सीएम ने जताया दुख, दिये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं । सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।