सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि वह पिछले साल तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हिरासत में मौत (Ankit Gurjar Death Probe) के मामले में जेल अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली (Extortion Case) के आरोपों की जांच कर रह थी, और एजेंसी कथित अपराध के संबंध में एक अलग एफआईआर दर्ज कर सकती है।
सीबीआई के वकील ने हिरासत में मौत की सीबीआई जांच के लिए गुर्जर की मां की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मनोज ओहरी से कहा कि हत्या की जांच समाप्त हो गई है। जबरन वसूली की जांच चल रही है। हम शायद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेंगे और फिर एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करेंगे।
सीबीआई ने एक स्टेटस रिपोर्ट भी दायर की, जिसमें गुर्जर को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में लापरवाही, सीसीटीवी कैमरों को बंद करने और जेल अधिकारियों द्वारा कथित जबरन वसूली को उजागर किया गया।