देहरादून। साइबर क्राइम सैल ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुई महिला के खाते में 6 लाख रुपये की धनराशि लौटाई है।
27 जुलाई को श्रीमती नीलम देवी पत्नी राजेश सिंह निवासी रानीपोखरी के साथ 12 लाख की साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायत साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुई। साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी सम्बन्धित बैंकों/वॉलेटों को पत्राचार कर वॉलेट एवं खातों को फ्रीज कराया गया तथा धनराशि वापस कराने हेतु कहा गया । परिणामस्वरुप पीड़िता के बैंक खाते में रुपये 6 की धनराशि वापस करायी गई । पीड़िता द्वारा थाना रानीपोखरी देहरादून में अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। पीडिता द्वारा साइबर क्राइम सैल की उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया ।
गौरतलब है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है ।