बंजारावाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी व नाबालिग सहयोगी ने किया सरेंडर
देहरादून। बंजारावाला मे युवक की हत्या की वजह युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया मे मृतक को भारी पड़ा। पुलिस पूछताछ मे आरोपी के द्वारा यह खुलासा किया गया। घटना मे मुख्य आरोपी युगांतर अरोड़ा ने एक नाबालिग सहयोगी के साथ पुलिस के सम्मुख सरेंडर कर दिया। घटना के बाद आरोपियों व उनके रिश्तेदारों के घरों पर लगातार पुलिस द्वारा दी जा रही दबिशों से डरकर मुख्य आरोपी व उसका नाबालिग साथी खुद पुलिस के सामने आ गए।
गौरतलब है कि 19 फरवरी को मोइन पुत्र यासीन निवासी कुरडी खेडा थाना बिहारीगढ सहारनपुर उत्तरप्रदेश जो वर्तमान समय मे अपने जीजा साजिद मलिक के घर द्वारिका एन्क्लेव बंजारावाला मे रह रहा था, को उसके घर सामने उसके गांव के रहने वाले युगान्तर व एक अन्य युवक द्वारा गोली मार दी थी तथा मौके से फरार हो गए थे। घटना के सम्बन्ध मे मोइन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले मे 20 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला, हाल निवासी देहराखास थाना पटेल नगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल दोनो मुख्य आरोपी घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उनके व उनके रिश्तेदारों के घरों पर दबिशें दी जा रही थी।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दबाव में आज युगान्तर अरोडा पुत्र आलोक अरोडा निवासी पंजाबी बाग सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-18 वर्ष तथा उसके सहयोगी नाबालिग द्वारा आईएसबीटी चौकी पर आकर आत्मसमर्पण किया गया। पुलिस द्वारा युगान्तर को गिरफ्तार करते हुए विधि विरूद्ध किशोर को संरक्षण में लिया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किये गये।
युगांतर से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि मोईन का एक हिन्दू युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा उसके द्वारा सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में कई आपत्तिजनक पोस्टें की गई थी, जिस पर उसका पूर्व में मोईन के साथ विवाद भी हुआ था। उसी रंजिश के चलते आरोपी द्वारा अपने नाबालिग सहयोगी के साथ मिलकर मोईन को जान से मारने की नियत से उस पर गोली चलाई गई थी।