देहरादून। जनपद पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक मे बाघ की दहशत वाले क्षेत्र स्थित 13 विधालयों मे जिला प्रशासन ने 3 दिन का अवकाश घोषित किया है। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने आदमखोर बाघ/गुलदार के आतंक को देखते हुए 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार से तीन दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को उप जिलाधिकारी रिखणीखाल ने विकास खण्ड के अंतर्गत गुलदार/बाघ प्रभावित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डिया मल्ला, रा०प्रा०वि० कण्डिया तल्ला, रा०क० उ०मा०वि० कण्डिया, रा०प्रा०वि० पीपलसारी, रा०प्रा०वि०गुठरेता, रा०प्रा०वि०सेन्धी, रा०प्रा०वि०डाबरी, शि०ब०रा०इ०का० डाबरी, रा०प्रा०वि०डाबरी वल्ली, रा०प्रा०वि०मैन्दणी, रा०प्रा०वि०बड़कासैण ,रा०प्रा०वि० डोबरिया और रा०प्रा०वि०डोबरियासार में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 20 दिसंबर से 22 दिसंबर कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित करने की संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत की है। प्रशासन ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि कार्बेट से सटे क्षेत्र मे बाघ और गुलदार कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हाल ही मे स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी भेजा था। क्षेत्र मे स्थिति यह है कि शाम ढलते ही लोग घरों मे कैद हो रहे है अथवा आवाजाही भी सामूहिक रूप से कर रहे हैं।