हल्द्वानी (अंकुर सक्सेना) मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक के लिए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल यानी चार जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिसे लेकर डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी में गुरुवार को अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर बुधवार को आदेश भी जारी हो गए हैं। निर्देश की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें मौसम विभाग ने नैनीताल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नैनीताल में 14 सड़कें बंद, ट्रेनों के संचालन में आ रही परेशानी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल में भारी बारिश के कारण जिले में 14 सड़कें बंद हो गयी है। इसके साथ ही लालकुंआ रेलवे स्टेशन के ट्रैक में पानी भर गया है। जिसके चलते ट्रेन के संचालन में परेशानी आ रही है।नैनीताल में पिछले 24 घण्टे में 111 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पानी भर गया है। जिसके कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें भी आ रही है। बारिश के कारण नैनीताल जिले में 14 सड़कें बंद हो गई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।जगह-जगह जलभराव की स्थिति देख सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार निरीक्षण के लिए सड़कों पर उतरे। गुलाबघाटी के पास भी सड़क में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने घरों में हुए जलभराव की निकासी के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के चलते कई जगह खतरे की स्थिति बनी हुई है।
