देहरादून। थाना रायपुर के डोभाल वाला मर्डर केस मे मुख्य आरोपी रामवीर सहित घटना में शामिल 02 आरोपियों को पुलिस ने तलवार गाँव थाना बहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वहीं षडय़ंत्र में शामिल एक अन्य स्थानीय रायपुर निवासी युवक अंकुश उर्फ गोलू को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। अब तक हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे भेजा गया है।
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी टीमों की स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है। आमजन द्वारा अभियुक्त गण द्वारा अवैध रूप से संपत्ति निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई, इस संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर नगर निगम की टीम को बुलाकर आरोपी की संपत्ति की पैमाइश कराई गई। आरोपी द्वारा अतिक्रमण करके यदि अवैध संपत्ति बनाई गई होगी तो शीघ्र वैधानिक कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यदि अतिक्रमण करके अवैध संपत्ति अभियुक्तो द्वारा बनाई गयी होगी तो विधिक कार्रवाही की जाएगी।