चंदे के धंधे मे दब गया सिलक्यारा का सच:धस्माना – News Debate

चंदे के धंधे मे दब गया सिलक्यारा का सच:धस्माना

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड मे जिस सिलकयारा टनल हादसे ने सारे प्रदेश व देश की जनता को झकझोर के रख दिया था उस टनल को बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने इलेक्ट्रोल बांड के जरिये 400 करोड़ का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया था, इसीलिए पूरे देश और दुनिया में सिलकयारा घटना के कारणों का सच आज तक दुनिया के सामने नहीं आया।

प्रेस वार्ता में धस्माना ने  कहा कि सिलकयारा घटना में 41 श्रमिकों की जान 17 दिनों तक सुरंग में फंसी रही और सारे प्रयास फेल होने के बाद रैट माइनर्स के प्रयास से उनकी जान बच पाई थी किंतु इस हादसे के पीछे क्या कारण थे न तो उनका सच जनता के सामने नही आ पाया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट के निर्णय जिसमें सेफ्टी टनल बनाने का प्रावाधान था कि अनदेखी करने के मामले में नवयुग कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने का असली कारण आज पूरे देश व दुनिया के सामने आ गया है जो इलेक्ट्रोल बांड है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सिलकयारा टनल बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने भाजपा को इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चार सौ करोड़ रुपये का चंदा दिया था जिसकी एवज में सिलकयारा टनल का एस्केप पैसेज ही नहीं बनाया गया। धस्माना ने कहा कि एस्केप पैसेज न बनाना अपने आप में एक अपराध था जिसका सरकार ने संज्ञान तक नहीं लिया और उसका कारण कम्पनी की सरकार व भाजपा में चंदे के ज़रिए पैठ रही।

धस्माना ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड आज़ाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है और चंदे के इस धंधे की मास्टर माइंड भाजपा आज पूरे देश और पूरी दुनिया के सामने निर्वस्त्र हो गयी है कि किस तरह देश भक्ति का प्रमाणपत्र बांटने वाली पार्टी ने पुलवामा आतंकवादी घटना के बाद एक पाकिस्तानी पावर कम्पनी से इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदा लिया। भाजपा को एक करोड़ वाले साढ़े पांच हज़ार इलेक्ट्रोल बांड मिले और दस लाख वाले इलेक्ट्रोल बांड भी अधिकांश भाजपा को ही प्राप्त हुए। जुआ सट्टा व लाटरी का काम करने वाली एक कम्पनी ने ही एक हज़ार करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोल बांड भाजपा को दिए यह सब साबित करता है कि भाजपा का न कोई चरित्र है न कोई नैतिकता है।

 

पारदर्शिता की पक्षधर रही है भाजपा, आरोपों से कुछ नही होगा: चौहान

देहरादून। भाजपा ने इलेक्ट्राल बौंड को लेकर कांग्रेस के आरोपों को राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा इलेक्ट्राल बौंड को चुनाव मे पारदर्शिता के लिए ही लायी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बौंड के जरिये राजनैतिक दलों को दिये धन को सार्वजनिक करने के आदेश का पार्टी ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि सूची मे कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को दिये गए का व्योरा भी है, लेकिन विपक्षी कांग्रेस इस और आँखे मूंदकर भाजपा को कोस रही है। चुनाव मे निष्पक्षता और सुचिता की बात हमेशा से होती रही है, लेकिन भाजपा ने इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है। बौंड का लक्ष्य चुनाव मे काले धन और अनुचित साधनों पर अंकुश लगाने का रहा।
चौहान ने कहा कि जनता चुनाव के नतीजों को तय करेगी, न कि दलों के दिये गए धन से। कांग्रेस जनता के मूड को भांप चुकी है इसीलिए बौंड के बहाने भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार मे जुटी है। भाजपा जन बल से चुनाव जीतती रही है और कांग्रेस के किसी भी आरोप का जनता कड़ाई से जबाब देगी।

उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल की कंपनी के साथ आरोप लगाने वालो को यह समझने की जरूरत है कि किन परस्थितियों मे यह आपरेशन चला और लोग सुरक्षित निकाले गए। पूरी दुनिया की नजर इस रेस्क्यू आपरेशन पर टिकी थी और रेस्क्यू एजेंसियों ने बेहतर कार्य को अंजाम दिया तो पीएम और सीएम सहित पूरे अमले ने सारे संसाधन झोंक दिये थे। सुखद नतीजा सामने आया, लेकिन कांग्रेस को मजदूरों के जीवन की चिंता के बजाय राजनीति की अधिक फिक्र रही। चौहान ने कहा कि जनता विपक्ष को हर सवाल का जवाब देगी और दुष्प्रचार का जवाब वोट से देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *