आंकलन कर नुकसान की होगी भरपाई
कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतपुली में आगजनी से प्रभावित 13 दुकानदारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से फौरी तौर पर एक एक लाख की धनराशि देने का आश्वासन दिया है।
चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत सतपुली बाजार में विगत 11 मार्च की रात्रि शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी थी। इस अग्निकांड में 13 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई थीं। इस अग्निकांड पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस हादसे के कारणों की जांच कर नुकसान की हर संभव भरपाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिलहाल प्रभावित समस्त 13 दुकानदारों को फौरी राहत के रूप में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक एक लाख रुपये की मदद दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन को आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश भी दिए हैं। आंकलन रिपोर्ट आने के पश्चात आगजनी से प्रभावित समस्त 13 दुकानदारों को हर संभव आर्थिक मदद की जायेगी।