घटना में लूटा गया मोबाइल, नगदी तथा अन्य सामान किया बरामद
गिरफ्तार दोनो आरोपी है आदतन, अपराधी, आपराधिक घटनाओ में जा चुके है जेल
देहरादून। विगत दिवस थाना नेहरू कालोनी के गणेश विहार मे हुई लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व मे चोरी, लूट और नशे के मामले मे जेल जा चुके है।
घटनाक्रम के अनुसार आदित्य गैरोला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि मंगलवार को दो व्यक्ति गणेश विहार कुकरेजा कुंज के पास से वादी से मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए थे जिसमे वादी का आधार कार्ड व 700 /- रु थे। लूट की घटना के शीघ्र अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुये आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा आज मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल व पर्स बरामद किया गया। जांच मे पता लगा कि गिरफ्तार दोनो आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जो पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, चोरी तथा मारपीट की घटनाओ में जेल जा चुके है।
आरोपियों की पहचान मो जावेद उर्फ सोनू पुत्र इरफान निवासी अजबपुर कला मस्जिद वाली गली थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र-24 वर्ष तथा शौकीन पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी अजबपुर कल मस्जिद वाली गली, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र – 20 वर्ष के रूप मे हुई।
आपराधिक इतिहास
मो.जावेद उर्फ सोनू
1- मु0अ0सं0-193/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
2- मु0अ0सं0-294/22 धारा 380 /411 भादवि0 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
3- मु0अ0सं0-249/23 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
4- मु0अ0स0 86/24 धारा 392/506 भादवि0 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
शौकिन पुत्र रफिक
1- मु0अ0सं0-249/23 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
2- मु0अ0स0 86/24 धारा 392/506 भादवि0 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी बाईपास देहरादून
2- कॉ0 नितिन सैनी
3- का0 धर्मवीर