लैंसडौन (चन्द्रपाल सिंह चन्द) अग्निवीर भर्ती रैली हेतु ऑनलाईन पंजीकरण की तिथि 13 फरवरी से शुरू हो गयी है यह पंजीकरण 24 मार्च तक जारी रहेगा।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के कर्नल पारितोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में सम्मलित होने वाले युवा पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एआरओ लैंसडौन में सशस्त्र बलों में सेवा के लाभों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए पूरे गढ़वाल क्षेत्र में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।