हिंसाग्रस्त क्षेत्र मे रुपये बांटने की पुलिस ने शुरू की जांच – News Debate

हिंसाग्रस्त क्षेत्र मे रुपये बांटने की पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी। बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके में रुपए बांटने के मामले मे हिंदूवादी नेता कमल मुनि की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुपये बांटने के मामले मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और हल्द्वानी थाने को तहरीर दी गयी है। तहरीर मे वीडियो को आधार बनाकर बनभूलपुरा हिंसा के बाद हैदराबाद के सलमान नाम के व्यक्ति ने बनभूलपुरा पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों को हजारों रुपए कैश के रूप में बांटे हैं। तहरीर मे कमल मुनि ने वीडियो के आधार पर युवक पर बनभूलपुरा में नोट बांटते हुए पुलिस के खिलाफ बयानबाजी और समुदाय को भड़काने का आरोप लगाया है।

दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि कि यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बांटे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यह पैसा कहां से आया? कि माध्मम से आया इन सभी चीजों की जांच चल रही है। जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

इसके साथ ही पुलिस ने NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर से संबंधित सूचना आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को दे दी है। हैदराबाद यूथ करेज NGO को पैसा डोनेट करने वाले लोगों की भी चिन्हित किया जा रहा है. इस NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *