देहरादून। राजधानी क्षेत्र मे सक्रिय बाघ ने इस बार पाश इलाके मे दस्तक दी है। कैनाल रोड के पास आज बाघ ने बालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। राहगीरों के द्वारा शोर मचाने पर बच्चे को बाघ के चुंगल से बचा लिया गया। बच्चे को दून अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार निखिल पुत्र शेर बहादुर नामक 12 वर्षीय बालक निवासी चिरोंवाली पर आज सायं बाघ जानवर ने हमला कर दिया। घटना बाला सुंदरी मंदिर के पास का है। बताया जाता है कि बालक अन्य साथियों के साथ पास ही लकड़ी चुगने गया था और इस दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने बच्चे के सिर पर गंभीर घाव किये है।
आसपास के राहगीरों ने बच्चे को बाघ के चुंगल से बचाया। बाद मे उसे दून अस्पताल पहुंचाया। बालक दून अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट है। बच्चे का प्राथमिक उपचार के पश्चात् CT स्कैन किया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार CT स्कैन नॉर्मल है। बालक वर्तमान में सामान्य दशा में है। चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।वही वन विभाग ने क्षेत्र मे पिंजरा लगा दिया है। लोगों को वन क्षेत्र की और न जाने को कहा है।