देहरादून। ऋषिकेश के चीला रेंज मे हुए वाहन दुर्घटना मे लापता चल रही महिला अधिकारी वन्य जीव प्रतिपालक चीला आलोकी नाथ का शव बरामद हो गया है।
सोमवार से तलाश मे जुटी एसडीआरएफ ने आज चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग शुरू की। वही दूसरी ओर राफ्ट द्वारा पुनः घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में शव बरामद हुआ।
मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। एसडीआरएफ ने बरामद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसडीआरएफ द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण सोनार एवं अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर एसडीआरएफ के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर की तल तक गहराइयों में खोजबीन जारी रखी गयी थी। आज चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट ,डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया।
गौरतलब है कि पेट्रोलिंग और जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला वाहन इलेक्ट्रिक वाहन ट्रायल के दौरान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब उसमे 10 लोग सवार थे। हादसे मे दो रेंज अधिकारियों सहित 4 के शव बरामद हुए थे। वहीं महिला अधिकारी छिटक कर नहर मे गिर गयी थी जिसे लेकर एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान मे जुटी थी।
पुलिस ने हादसे मे कंपनी प्रबंधक और वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि वाहन की गति अधिक थी और उसका टायर फट गया जिससे पेड़ पर टकराने के बाद गाड़ी पलट गयी। वाहन मे क्षमता से अधिक लोग सवार थे। वहीं 5 लोगों का एम्स मे उपचार चल रहा है।