जंगल से लकड़ी बीनकर लौट रहे व्यक्ति को हाथी ने मारा, साल के पहले दिन हुई घटना

देहरादून। राजाजी राष्ट्रीय पार्क के धौलखंड रेंज स्थित जंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। वहीं दूसरे भाई ने भागकर बचाई जान बचाई।

जानकारी के अनुसार इकबाल (50) निवासी बंदरजूड़ नये साल के दिन सोमवार की शाम को अपने अपने भाई अय्यूब एवं कुछ महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजाजी पार्क के धौलखंड रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। लकड़ियां लेकर जब सभी जंगल से जा रहे थे तो अचानक पीछे से आए हाथी ने इकबाल पर हमला बोल दिया।

हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इस दौरान अय्यूब ने बहुत शोर मचाया, लेकिन हाथी ने उसे नहीं छोड़ा। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था।

9  साल में हाथी ने ली 7 लोगों की जान

राजाजी पार्क के अलग अलग हिस्सों मे 9 साल के अंतराल मे हाथी 7 लोगों की जान ले चुका है। 2019 में भी लकड़ी बीनने गए रसूलपुर टोंगिया और बंजारेवाला गांव के दो लोगों पर हाथी ने हमला बोलकर उन्हें मार डाला था।
दिसंबर 2020 में चिल्लावाली रेंज में हाथी ने लकड़ी बीनने गए 35 वर्षीय बंजारावाला गांव निवासी एक युवक को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि 2020 में ही खानपुर रेंज में एक दंपती पर हमला कर हाथी ने मार डाला था। वहीं 2015 में भी लकड़ी बीनने गए एक बुजुर्ग की मौत भी हाथी के हमले में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *